Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, महंगाई के विरोध में खोला ‘स्टैट बैंक ऑफ टमाटर’

कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, महंगाई के विरोध में खोला ‘स्टैट बैंक ऑफ टमाटर’

इन दिनों आम जनता महंगाई की मार झेल रही है, टमाटर के दाम में तो मानों आग सी लग गई हो. महंगाई को लेकर कांग्रेस ने विरोध करने का एक अनोखा ही तरीका निकाला है.

Advertisement
  • August 3, 2017 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : इन दिनों आम जनता महंगाई की मार झेल रही है, टमाटर के दाम में तो मानों आग सी लग गई हो. महंगाई को लेकर कांग्रेस ने विरोध करने का एक अनोखा ही तरीका निकाला है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए टमाटर की असमान छूती कीमतों के विरोध में ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ नाम से एक बैंक खोला है.
 
कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए एक नोटिफिेकेशन भी जारी किया है. टमाटर की असमान छूती कीमतों के विरोध का कांग्रेस ने एक अनूठा तरीका अपनाया है. कांग्रेस ने लखनऊ में ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ के नाम से एक बैंक खोला है. 103 वर्षीय श्रीकृष्णा वर्मा नामक एक शख्स ने कहा कि मैंने आधा किलो टमाटर जमा किए हैं, छह महीने बाद मुझे एक किलो टमाटर दिया जाएगा. ये बैंक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच ऑपरेट किया जाएगा.
 
 
इस बैंक में छह महीने में टमाटर को पांच गुना होने का दावा किया जा रहा है साथ ही लॉकर की सुविधा और 80 प्रतिशत तक कर्ज भी उपलब्ध कराया गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने मुंबई के एक सब्जी बाजार से दिनदहाड़े 300 किलो टमाटर चोरी हो गए थे. इस बैंक में गरीब लोग अगर टमाटर जमा कराते हैं तो उन्हें आकर्षक ब्याज भी दिया जाएगा, साथ ही टमाटर खरीदने के लिए 80 प्रतिशत कर्ज मुहैया कराया जाएगा.

Tags

Advertisement