Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • फेरारी GTC4लूसो टी लॉन्च, कीमत 4.2 करोड़ रूपए

फेरारी GTC4लूसो टी लॉन्च, कीमत 4.2 करोड़ रूपए

नई दिल्ली : फेरारी ने जीटीसी4लूसो टी को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 4.2 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है. फेरारी कारों की रेंज में यह एफएफ की जगह लेगी. इसके अलावा कंपनी ने पावरफुल वेरिएंट जीटीसी4लूसो को भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 5.2 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है.   जीटीसी4लूसो का डिजायन एफएफ सुपरकार से […]

Advertisement
  • August 3, 2017 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : फेरारी ने जीटीसी4लूसो टी को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 4.2 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है. फेरारी कारों की रेंज में यह एफएफ की जगह लेगी. इसके अलावा कंपनी ने पावरफुल वेरिएंट जीटीसी4लूसो को भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 5.2 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है.
 
जीटीसी4लूसो का डिजायन एफएफ सुपरकार से मिलता-जुलता है, हालांकि पावर के मोर्चे पर यह एफएफ से काफी आगे है. इस में 6.3 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 689 पीएस की पावर और 697 एनएम का टॉर्क देता है. एफएफ की तुलना में इस में 29 पीएस की ज्यादा पावर और 14 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है. यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है.
 
 
जीटीसी4लूसो की टॉप स्पीड 335 किलोमीटर प्रति घंटा है. 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगता है, इस मामले में यह एफएफ से 0.4 सेकंड तेज है.
 
जीटीसी4लूसो टी की बात करें तो इस में 3.9 लीटर का वी8 इंजन लगा है, जो 610 पीएस की पावर और 760 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है. 100 की रफ्तार पाने में इसे 3.5 सेकंड का समय लगता है.
 

Tags

Advertisement