RRB JE Recruitment 2018-19: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 सीबीटी 1 एग्जाम की तारीखों का ऐलान बोर्ड की तरफ से नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी जेई 2019 एग्जाम का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा.
नई दिल्ली. RRB JE Recruitment 2018-19: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2018-19 एग्जाम की तारीखों का कोई ऐलान नहीं किया है. आरआरबी जेई 2018-19 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी समय-समय पर आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in चेक करते रहें, क्योंकि आरआरबी जेई एग्जाम की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है. हालांकि आरआरबी की तरफ से जेई एग्जाम को लेकर कोई सर्कूलर नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी जेई सीबीटी 1 एग्जाम का आयोजन 27 मई को किया जाएगा.
आरआरबी जेई की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो आरआरबी जेई, जेई/आईटी, डीएमएस एंड सीएमए 2018 रिक्रूटमेंट के लिए कंप्यूटर बेस्ड सीबीटी 1 एग्जाम का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में आयोजति किया जाएगा. लेकिन अभी तक भारती रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एग्जाम की तारीखों को लेकर ऐलान नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 2019 में लगभग 2 लाख 50 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमे से आरआरबी 1 लाख नॉन-टेक्नीकल पदों पर की जाएंगी.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2018-19 के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2018-19 पदों पर चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2018-19 में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब सैलरी दी जाएगी. आरआरबी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो जेई के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 35,400 रुपये सैलरी दी जाएगी.