नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक अपने यूजर्स को लुभाने के लिए प्लान पेश कर रही हैं, हाल ही में बीएसएनएल ने भी तीन नए प्लान पेश किए हैं.
क्या है इन प्लान्स की कीमत
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 258,378 और 548 रुपए के तीन प्लान पेश किए हैं. 258 वाले इस प्लान में यूजर्स को 220 रुपए का टॉकटाइम और 110 मिनट का फ्री ऑ-नेट वॉयस कॉल 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाएगा. 378 रुपए वाले इस प्लान में आपको हर दिन 4GB डेटा, अनलिमिटेड ऑन-नेट और हर दिन 30 मिनट ऑफ-नेट कॉल मिलेंगी और इस पैक की वैधता तिथि 30 दिनों की होगी.
इसके अलावा 548 रुपए वाले इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी इसमें ग्राहकों को हर दिन 5GB डेटा दिया जाएगा. 5GB डेटा की खपत के बाद आपको 80 Kbps की स्पीड मिलेगी. बता दें कि इन प्लान्स को फिलहाल बीएसएनएल ने पंजाब और गुजरात क्षेत्र के लिए पेश किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्लान्स की कीमत और फायदे सर्किल के हिसाब से अलग-अलग होंगे.