Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘तलाक, तलाक, तलाक…’ का ये गाना सुनकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम !

Video: ‘तलाक, तलाक, तलाक…’ का ये गाना सुनकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम !

इन दिनों देश में तीन तलाक का मुद्दा बेहद गर्म है. तीन तलाक पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तीन तलाक पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई जारी है. इस बीच एक इस मुद्दे को लेकर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी गहराई समझकर आपकी भी आंखे भर आएंगी.

Advertisement
  • August 2, 2017 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इन दिनों देश में तीन तलाक का मुद्दा बेहद गर्म है. तीन तलाक पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तीन तलाक पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई जारी है. इस बीच एक इस मुद्दे को लेकर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी गहराई समझकर आपकी भी आंखे भर आएंगी.
 
करीब 4 मिनट 53 सेकेंड का यह वीडियो यूट्यूब पर People for India नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस गाने का टाइटल है तलाक…तलाक…तलाक.
 
इस गाने में उन महिलाओं के दर्द को सामने रखा गया है, जिनके शौहर यानि पति उन्हें तलाक दे देते हैं. तलाक पर बनाया गया यह गाना बेहद भावुक है. इस गाने को सुनकर और उनके दर्द को समझकर आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी. 
 

तलाक…तलाक…तलाक गाने को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो के टाइटल में यह भी लिखा हुआ है कि Ban Triple Talaq NOW!!. इस गाने को केका घोषाल और  विशाख ज्योति ने मिलकर गाया है. 

Tags

Advertisement