Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेरर फंडिंग : गिलानी के बेटे से भी पूछताछ करेगी NIA, बुलाया दिल्ली

टेरर फंडिंग : गिलानी के बेटे से भी पूछताछ करेगी NIA, बुलाया दिल्ली

एनआईए टेरर फंड़िंग मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे से भी पूछताछ करेगी. इसके लिए एनआईए ने गिलानी के बेटे को दिल्ली बुलाया है.

Advertisement
  • August 2, 2017 3:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर और भी शिकंजा कसने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब एनआईए टेरर फंड़िंग मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे से भी पूछताछ करेगी. इसके लिए एनआईए ने गिलानी के बेटे को दिल्ली बुलाया है. एनआईए प्रवक्ता के अनुसार एजेंसी को शक है कि वह पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से पैसे लेकर उसे अलगाववादी नेताओं को पहुंचाने में शामिल है. 
 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को जम्मू के एक सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी, देविंदर सिंह बहल से पूछताछ की. इस कारोबारी को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी का करीबी माना जाता है और आम तौर पर इसे मारे गए आतंकवादियों के जनाने में शामिल होते देखा गया है.
 
वहीं बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का एक ‘प्रोटेस्ट कैलेंडर’ बरामद हुआ है. ये कैलेंडर गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह के पास से बरामद हुआ है. यह कैलेंडर गिलानी द्वारा जारी किया गया है. 
 
 
बता दें कि एनआईए ने आठ अलगाववादी नेताओं को कश्मीर घाटी में आतंकवादी वित्त पोषण के संबंध में गिरफ्तार किया था. इसमें शब्बीर शाह, अल्ताफ शाह, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला, मेहराज कलवल, शाहिद-उल-इस्लाम, नईम खान और बिट्टा कराटे शामिल हैं.

Tags

Advertisement