नई दिल्ली: आज रात से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 2 रुपये का इज़ाफ़ा हो जाएगा जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में 40 रुपये की कटौती की गई है.
सरकार ने यह निर्णय इस साल के अंत तक हर प्रकार की गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को खत्म करने के उनके कदम को आगे बढ़ाते हुए लिया गया है. नई कीमतों के मुताबिक सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब दिल्ली में 479.77 रुपये में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 477.46 रुपए था.
वहीं गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 564 से घटाकर 524 रुपए हो गई है. इस फैसले के बाद दोनो सिलेंडरों की कीमत मे 44.23 रुपये का अंतर रह गया है. इससे पहले सिलेंडर की कीमतों में 1 जुलाई को 32 रुपए की वृद्धि की गई थी जो की पिछले 6 सालों में की गई सबसे अधिक वृद्धि थी.
आपको बता दे की कल लोक सभा में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था की सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से सभी तरह की सब्सिडी को हटाने की तरफ कदम बढ़ाते हुए सिलेंडरों के दाम हर महीने 4 रुपये बढ़ाने को कहा है ताकि अगले साल मार्च के अंत तक सभी प्रकार की सब्सिडी को ख़त्म किया जा सके.
सिलेंडर के साथ-साथ विमान में डाले जाने वाले ईंधन की कीमतों में भी करीब 1097 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है. जिसके बाद अब विमानों के ईंधन नई कीमत 48110 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है, जबकि पहले 47013 रुपए.