BCCI ने किया घरेलू सीजन का एलान, सितंबर से दिसंबर के बीच खेले जाएंगे 23 मैच

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिक्रेट टीम के आगामी घरलू सीजन में होने वाले मैचों का एलान कर दिया है

Advertisement
BCCI ने किया घरेलू सीजन का एलान, सितंबर से दिसंबर के बीच खेले जाएंगे 23 मैच

Admin

  • August 1, 2017 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: बीसीसीआई ने भारतीय क्रिक्रेट टीम के आगामी घरलू सीजन में होने वाले मैचों का एलान कर दिया है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ नागपुर, कोलकाता और दिल्ली में तीन टेस्ट मैच खेलेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी- 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हैदराबाद, रांची और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर के मध्य में भारत दौर पर आएगी. 
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि भारत का घरेलू सत्र सितंबर से शुरू हो रहा है. जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का मैच चेन्नई, बेंगलुरू, नागपुर, इंदौरा और कोलकाता में खेले जाएंगे. वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैच हैदराबाद, रांची और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. 
 
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अक्टूबर के मध्य में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ तीन वनडे मैच जो कि पुणे, मुंबई, कानपुर में खेलेगी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैच दिल्ली, कटक और राजकोट में खेला जाएगा. 
 
अमिताभ चौधरी ने बताया कि नवंबर के मध्य में भारत कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. दूसरा टेस्ट नागपुर में होगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच दिल्ली में खेला जाएगा.
 
 
श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज धर्मशाला, मोहाली और विशाखापट्टनम में खेली जाएगी. जबकि तीन टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के मैच कोच्चि या तिरुवंनतपुरम, बाकी के दो मैच इंदौर और मुंबई के स्टेडियम में खेले जाएंगे. 
 

 

Tags

Advertisement