BJP Amit Shah in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके करीबी सैम पित्रोदा पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को एयरस्ट्राइक हजम नहीं हो रही और उनके अंकल सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ लोगों की हरकतों की वजह से किसी देश पर हमला नहीं करना चाहिए.
सुंदरबनी. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक राहुल गांधी को हजम नहीं हो रही है. भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि उनके(राहुल गांधी) अंकल सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ लोगों की हरकतों के कारण पाकिस्तान पर हमला नहीं करना चाहिए. क्यों आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार को चुनते हैं तो अगले 5 साल में हम एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर कर देंगे. घुसपैठिये हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं.
लाइव : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की उधमपुर में जनसभा। #DeshKeLiyeModi https://t.co/PTZGCZqfwP
— BJP (@BJP4India) April 3, 2019
सैम पित्रोदा ने क्या कहा था
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान मारे गए आतंकियों के संख्या पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सरकार के पास कोई प्रमाण है क्या?
Sam Pitroda,Indian Overseas Congress Chief on #PulwamaAttack:Don’t know much about attacks,it happens all the time,attack happened in Mumbai also,we could have then reacted and just sent our planes but that is not right approach.According to me that’s not how you deal with world. pic.twitter.com/QZ6yXSZXb2
— ANI (@ANI) March 22, 2019
मोदी सरकार बनने के बाद हुआ विकास
जम्मू कश्मीर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा 2014 में जम्मू कश्मीर से पहली बार 3 सीटें जीती और मोदी जी प्रधानमंत्री बने. मोदी सरकार बनने के बाद हमने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले भाइयों को 3% आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है.
70 साल तक एनसी, कांग्रेस और पीडीपी जम्मू के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे।
पहली बार मां जैसा व्यवहार नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है: श्री अमित शाह #DeshKeLiyeModi pic.twitter.com/q8jUDNElhm
— BJP (@BJP4India) April 3, 2019
बीजेपी ने किया मां जैसे व्यवहार
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रावी नदी पर अटल सेतु का निर्माण हो या दिल्ली जम्मू हाइवे का निर्माण, ये सब कार्य मोदी सरकार ने किए हैं. 70 साल तक एनसी, कांग्रेस और पीडीपी जम्मू के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे. पहली बार मां जैसा व्यवहार नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले भाइयों को 3% आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है।
रावी नदी पर अटल सेतु का निर्माण हो या दिल्ली जम्मू हाइवे का निर्माण, ये सब कार्य मोदी सरकार ने किए हैं: श्री अमित शाह #DeshKeLiyeModi pic.twitter.com/1xQpHwnMBW
— BJP (@BJP4India) April 3, 2019
देश विरोधी नारे लगाने वाले जाएंगे जेल
अमित शाह ने आगे कहा कि JNU में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे और राहुल गांधी वहां जाकर कहते हैं कि आपको वाणी स्वतंत्रता का अधिकार है. राहुल गांधी हमे और हमारी पार्टी को गाली दे लीजिए. लेकिन अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उसे हम जेल की सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे.
JNU में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे और राहुल गांधी वहां जाकर कहते हैं कि आपको वाणी स्वतंत्रता का अधिकार है
राहुल बाबा हमे और हमारी पार्टी को गाली दे लीजिये। लेकिन अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उसे हम जेल की सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे: श्री अमित शाह #DeshKeLiyeModi pic.twitter.com/CzrRBubns9
— BJP (@BJP4India) April 3, 2019