BJP Amit Shah in Jammu Kashmir: आतंकवादी कांग्रेस के चचेरे भाई लगते हैं क्या, जम्मू-कश्मीर में गरजे बीजेपी चीफ अमित शाह

BJP Amit Shah in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके करीबी सैम पित्रोदा पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को एयरस्ट्राइक हजम नहीं हो रही और उनके अंकल सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ लोगों की हरकतों की वजह से किसी देश पर हमला नहीं करना चाहिए.

Advertisement
BJP Amit Shah in Jammu Kashmir: आतंकवादी कांग्रेस के चचेरे भाई लगते हैं क्या, जम्मू-कश्मीर में गरजे बीजेपी चीफ अमित शाह

Aanchal Pandey

  • April 3, 2019 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सुंदरबनी. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक राहुल गांधी को हजम नहीं हो रही है. भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि उनके(राहुल गांधी) अंकल सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ लोगों की हरकतों के कारण पाकिस्तान पर हमला नहीं करना चाहिए. क्यों आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार को चुनते हैं तो अगले 5 साल में हम एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर कर देंगे. घुसपैठिये हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं.

सैम पित्रोदा ने क्या कहा था

राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान मारे गए आतंकियों के संख्या पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सरकार के पास कोई प्रमाण है क्या?

मोदी सरकार बनने के बाद हुआ विकास

जम्मू कश्मीर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा 2014 में जम्मू कश्मीर से पहली बार 3 सीटें जीती और मोदी जी प्रधानमंत्री बने. मोदी सरकार बनने के बाद हमने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले भाइयों को 3% आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है.

 बीजेपी ने किया मां जैसे व्यवहार

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रावी नदी पर अटल सेतु का निर्माण हो या दिल्ली जम्मू हाइवे का निर्माण, ये सब कार्य मोदी सरकार ने किए हैं. 70 साल तक एनसी, कांग्रेस और पीडीपी जम्मू के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे. पहली बार मां जैसा व्यवहार नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

देश विरोधी नारे लगाने वाले जाएंगे जेल 

अमित शाह ने आगे कहा कि JNU में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे और राहुल गांधी वहां जाकर कहते हैं कि आपको वाणी स्वतंत्रता का अधिकार है. राहुल गांधी हमे और हमारी पार्टी को गाली दे लीजिए. लेकिन अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उसे हम जेल की सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे.

PM Narendra Modi in Maharashtra: वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस ने हिंदुओं को कहा आतंकवादी, जनता माफ नहीं करेगी, प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें

Congress Manifesto Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, सोशल मीडिया पर लोग बोले- आशाओं का मेनिफेस्टो

Tags

Advertisement