इस्लामाबाद.पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद आए राजनीतिक भूचाल के बाद अंतरिम प्रधानमंत्री के चयन के लिए आज पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में मतदान हुआ. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के शाहिद खकान अब्बासी पाकिस्तान के नये अंतरिम प्रधानमंत्री बन गये हैं. उन्होंने 221 वोटों से विश्वासमत हासिल कर लिया.
नव निर्वाचित पाकिस्तान के पीएम शाहिद अब्बासी ने कहा कि मुझे 45 दिन जो मिला है, इसमें मुझे 45 महीने के काम करने हैं.
पूर्व पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खकान अब्बासी अपने पक्ष में कुल 221 वोट पाने में सफल रहे. वहीं पाकिस्तानी पिपुल्स पार्टी के नवेद कमर को 47 वोट मिले और शेख राशिद को 33 वोट मिले. इसके अलावा जमात ए इस्लामी के साहिबजादा तारिकुल्लाह महज 4 वोट पाने में कामयाब रहे.
विश्वासमत हासिल करने के बाद शाहिद खकन ने कहा कि मैं सभी सदस्यों, लोगों, नवाज शरीफ का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही मैं इमरान खान का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमें काफी बदनाम किया.
शाहिद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर सिर्फ 45 दिन तक ही रहेंगे. बता दें कि साल 2013 में हुये आम चुनावों में संसद की 342 सीटों में से पीएमएल-एन ने 188 सीटों पर जीत दर्ज की थी.