Crciket World Cup 2019: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट विश्व कर 2019 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. विश्व के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड क्रिकेटर टॉम ब्लंडेल को जगह मिली है. वर्ल्ड कप में कीवी टीम की कप्तान केन विलियमसन करेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में 1 जून को खेलेगा.
क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी पन्द्रह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. विश्व कप में कीवी टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी गई है. न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने टीम में अनकैप्ड खिलाडी टॉम ब्लंडेल को शामिल कर सबको चौंका दिया है. इसके अलावा सिलेक्टर्स ने ईश सोढी को भी टीम में जगह दी है. 2019 क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी. न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में खेलेगा.
न्यूजीलैंड बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में ईश सोढ़ी को लेग स्पिनर टॉड एस्टल की जगह तरजीह दी गई है. वह टीम में दूसरे स्पिनर की भूमिका में रहेंगे. वहीं कीवी टीम में सिलेक्टर्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल को टीम में शामिल कर सबको हैरत में डाल दिया है. टॉम ब्लंडेल ने दो टेस्ट मैच और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
https://youtu.be/Pz5HuU5FekY
🚨 BREAKING: The @BLACKCAPS have named their #CWC19 squad! pic.twitter.com/sbC0cvOXPT
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 2, 2019
ऐसा कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड बोर्ड ने टॉम ब्लंडेल को विश्व कप में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है. टॉम ब्लंडेल विकेटकीपिंग के आला स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. टॉम ब्लंडेल न्यूलीलैंड की अंडर 19, वेलिंग्टन, वेलिंग्टन ए और वेलिंग्टन अंडर 19 के लिए मैच खेल चुके हैं.
कॉलिन मुनरों को टीम में बल्लेबाज के दौर पर शामिल किया गया है. जो मार्टिन गप्टिल के साथ पारी शुरुआत कर सकते हैं. वहीं जिमी निशम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम जो मध्यम गति की तेज बॉलिंग करते हैं ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हैं. मिचैल सैंटनर जो अपनी घुटने के चोट से उबर चुके मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे.
https://youtu.be/GBo4uYJRokA
क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड सबसे पहले टीम घोषित करने वाला पहला देश है. क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. साल 2011 के विश्व कप अगर छोड़ दिया जाए तो हर विश्व के सेमीफाइनल में कीवी टीम पहुंचने में सफल रही है.
क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए घोषित न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम- केन विलियमसन (कप्तान) मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, जिमी निशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचैल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट.