Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy B’Day Taapsee Pannu: ‘अगर लड़कियां लड़कों के साथ डिनर पर जाती हैं तो ये उनकी च्वाइस होती है न कि…’

Happy B’Day Taapsee Pannu: ‘अगर लड़कियां लड़कों के साथ डिनर पर जाती हैं तो ये उनकी च्वाइस होती है न कि…’

'अगर लड़कियां लड़कों के साथ डिनर या ड्रिंक्स पर जाती हैं तो ये उनकी अपनी च्वाइंस होती, अवेलेबल होने का साइन बोर्ड नहीं बनकर जाती हैं...' पिंक फिल्म का ये दमदार डायलॉग आपको तो आपको याद ही होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं तापसी पन्नू की.

Advertisement
  • August 1, 2017 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ‘अगर लड़कियां लड़कों के साथ डिनर या ड्रिंक्स पर जाती हैं तो ये उनकी अपनी च्वाइंस होती, अवेलेबल होने का साइन बोर्ड नहीं बनकर जाती हैं…’ पिंक फिल्म का ये दमदार डायलॉग आपको तो आपको याद ही होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं तापसी पन्नू की.
 
तापसी पन्नू का आज जन्मदिन है. पिंक स्टार तापसी पन्नू आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. टॉलीवुड के बाद तापसी अब बॉलीवुड में एक के बाद एक कई धमाके कर रही हैं. तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था.
 
 
तापसी पन्नू फिल्मों में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. तापसी पन्नू ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें एक नई पहचान अमिताभ बच्चन के साथ आई उनकी फिल्म पिंक ने मिली है.
 
 
पिंक फिल्म में तापसी पन्नू के दमदार किरदार को खूब पसंद किया गया था. जिसके बाद से उनके तारे गर्दिश में हो गए. तापसी पन्नू को लेकर एक खास बात यह है कि तापसी किसी स्टार या सेलेब्रिटी से नहीं बल्कि, आम व्यक्ति से शादी करना चाहती हैं
 

Tags

Advertisement