लखनऊ: इंडिया न्यूज/ इनखबर की मुहीम रंग लाई है. लंबे इंतजार के बाद लखनऊ के सैयद को उसकी पाकिस्तानी दुल्हन मिलने वाली है. भारत सरकार ने सादिया और उसके परिवार को भारत आने के लिए वीजा दे दिया है और अब जल्द ही सादिया और उसका परिवार लाहौर से समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए दिल्ली और फिर लखनऊ पहुंचेंगे.
गौरतलब है कि इंडिया न्यूज/इनखबर ने सादिया और सैयद के प्यार की कहानी और फिर शादी के लिए वीजा ना मिलने की खबर को प्रमुखता से उठाया था. 4 जुलाई को इनखबर ने इस मामले को उठाया था जिसके बाद गृह मंत्रालय ने खबर पर संज्ञान लेते हुए इस मामले को विदेश मंत्रालय को सौंपा.
दो बार वीजा रिजेक्ट होने के बाद सैयद और सादिया ने शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया था लेकिन इनखबर की मुहीम रंग लाई और आखिरकार सादिया, उसकी मां और भाई को भारत आने का वीजा मिल गया. सादिया और उसका परिवार कराची से लाहौर और फिर अटारी से होते हुए भारत आएगा. शादी के बाद सादिया लॉंग टर्म वीजा के लिए अप्लाई करेगी ताकि वो बिना दिक्कत के भारत में रह सके. इडिया न्यूज/इनखबर की तरफ से सादिया और सैयद को शादी की ढेर सारी बधाई !!!