Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जगनमोहन रेड्डी को CM बनाने के लिए शुरू हुआ महायज्ञ, लगातार 20 महीने तक पड़ेगी आहुति

जगनमोहन रेड्डी को CM बनाने के लिए शुरू हुआ महायज्ञ, लगातार 20 महीने तक पड़ेगी आहुति

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में वाई एस आर कांग्रेस ने तेलेगुदेशम पार्टी को हराने और वाई एस जगमोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने के लिेए महायज्ञ का आयोजन किया है जो अगले 20 महीनों तक लगातार जारी रहेगा. पार्टी के जनरल सेकेट्री आरीमाला वाराप्रसाद रेड्डी इस हवन का आयोजन कर रहे हैं और ये हवन […]

Advertisement
  • August 1, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में वाई एस आर कांग्रेस ने तेलेगुदेशम पार्टी को हराने और वाई एस जगमोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने के लिेए महायज्ञ का आयोजन किया है जो अगले 20 महीनों तक लगातार जारी रहेगा. पार्टी के जनरल सेकेट्री आरीमाला वाराप्रसाद रेड्डी इस हवन का आयोजन कर रहे हैं और ये हवन हैदराबाद के स्नेहापुरी कॉलोनी में 29 जुलाई से शुरू हो गया है. रेड्डी परिवार के करीबी और पार्टी के प्रवक्ता भुमाना करुणाकर रेड्डी ने जगमोहन रेड्डी की तरफ से हवन लिया.
 
करीब 20 महीनों तक चलने वाला ये हवन 2019 में चुनाव के बाद ही खत्म होगा. इस दौरान लगातार हवन में आहुतियां डाली जाएगी. वाराप्रसाद रेड्डी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए जगमोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाना है और उसके लिए भगवान के आशीर्वाद की जरूरत है इसलिए इस हवन का आयोजन किया गया है.
 
 
इस महायज्ञ के लिए 9 वैदिक महापंडितों को बुलाया गया है जिनके निरीक्षण में अगले 20 महीनें तक हवन चलेगा. इस दौरान महारुद्र सहिता चंडी यज्ञ, महा विद्या परायण होम, प्रत्यांगिरी परायणा  होम. महा सुदर्शन यज्ञ होगा. इसके अलावा गणपति होम हर रोज होता रहेगा. रुद्राभिषेक के साथ हवन की शुरूआत हो चुकी है.  
 

Tags

Advertisement