Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खत्म नहीं होगी एलपीजी सब्सिडी, व्यवस्था को और पारदर्शी बनाएंगे: धर्मेंद्र प्रधान

खत्म नहीं होगी एलपीजी सब्सिडी, व्यवस्था को और पारदर्शी बनाएंगे: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्र सरकार आम जनता को जोर का झटका धीरे-धीरे देने की तैयारी कर रही है, हर महीने गैस सिलेंडर के दाम में चार रुपए की बढ़ोतरी का मसले पर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरते हुए जमकर हंगामा किया.

Advertisement
  • August 1, 2017 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : केंद्र सरकार आम जनता को जोर का झटका धीरे-धीरे देने की तैयारी कर रही है, हर महीने गैस सिलेंडर के दाम में चार रुपए की बढ़ोतरी का मसले पर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरते हुए जमकर हंगामा किया. कांग्रेस ने लोकसभा में उठाया साथ ही आज राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
 
राज्यसभा में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के आरोपों को आधारहीन करार दिया. प्रधान ने कहा कि सब्सिडी खत्म नहीं हो रही है, इसे पुनर्गठित किया जा रहा है.लोकसभा सांसद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार का अगले साल से सब्सिडी खत्म करने का फैसला गरीब और महिला विरोधी है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में एलपीजी मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार कहती तो कुछ ओर है लेकिन करती कुछ ओर ही है. 
 
आम जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार, हर महीने बढ़ेंगे गैस सिलेंडर के दाम
 
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2010 में एक मंत्रिसमूह गठित किया गया था जिसमें शरद पवार, ममता बनर्जी, मुरली देवड़ा शामिल थे और इसके अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी थे. इस समिति ने ये फैसला लिया था कि धीरे-धीरे गैस सब्सिडी को खत्म कर दिया जाए और दाम बढ़ाए जाएं. अगले 8 माह में सरकार रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने जा रही है. 

Tags

Advertisement