Kumar Vishwas May Join BJP: आम आदमी पार्टी से नाराज कुमार विश्वास लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से की मुलाकात

Kumar Vishwas May Join BJP: भाजपा सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से नाराज कुमार विश्वास लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दिल्ली में भाजपा के लिए प्रचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने सोमवार को कुमार विश्वास के साथ एक बैठक की जिसके बाद कुमार विश्वास ने कहा कि उन्हें एक और बैठक की आवश्यकता होगी ताकि चीजों को सही ढंग से किया जा सके.

Advertisement
Kumar Vishwas May Join BJP: आम आदमी पार्टी से नाराज कुमार विश्वास लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से की मुलाकात

Aanchal Pandey

  • April 3, 2019 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी, आप के नेता कुमार विश्वास लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि कुमार विश्वास दिल्ली भारतीय जनता पार्टी, भाजपा के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने सोमवार 1 अप्रैल को कुमार विश्वास के साथ एक बैठक की जहां कुमार विश्वास ने कहा कि चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए उन्हें एक और बैठक की आवश्यकता होगी. इस बारे में जानकारी भाजपा सूत्रों ने दी है.

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी कुमार विश्वास को पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट देने के विकल्प पर विचार कर सकती है क्योंकि वह एक अच्छे संचालक हैं और भीड़ को अपने शब्दों के साथ पकड़ सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि वह विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रचार का प्रमुख हिस्सा थे और अगर वह चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करते हैं, तो यह एक बड़ी संपत्ति होगी.

दरअसल कुमार विश्वास की आम आदमी पार्टी में दाल नहीं गल रही है. वो अपने ट्वीट्स से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं. राष्ट्रवाद को लेकर वो कविताएं ट्वीट करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. बता दें कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से उनकी दोस्ती पुरानी है. ऐसे में दोनों की मुलाकात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

कहा जा रहा है कि हरियाणवी गायिका सपना चौधरी भी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर सकती है. बहुत समय से सपना के भाजपा से जुड़ने की खबरें आ रही हैं. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक जारी रहेंगे. दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा और कुल परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

Lok Sabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव में तेलंगाना के निजामाबाद में बैलेट पेपर से नहीं EVM से होगा मतदान

Rahul Gandhi Congress Manifesto: कांग्रेस मेनिफेस्टो में शिक्षा पर 6 प्रतिशत खर्च और सालाना 72 हजार का वादा तो कर दिया लेकिन यह बताना भूल गए राहुल गांधी

Tags

Advertisement