नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक उप निरीक्षकों के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा की आंसर की अपलोड कर दी है.
SSC के एक अधिसूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ परीक्षा 2017 में सहायक उप निरीक्षकों में उप निरीक्षकों की भर्ती का पेपर -7 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया गया था.
बता दें कि एसएससी भर्ती परीक्षा 11 जुलाई से 27 जुलाई तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आंसर की को नीचे लिखे गए चरणों के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
कैसे जाने एसएससी एसआई, दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सीआईएसएफ की आंसर की 2017:-
1- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2- “SSC SI in Delhi Police, CAPFs, CISF answer keys 2017” लिंक पर क्लिक करें.
3- रोलनंबर, एक्जॉम डेट और पासवर्ड दर्ज करें.
4- अपनी ओएमआर सीट के क्रम के अनुसार आंसर की डाउनलोड करें.
अगर किसी उम्मीदवार को आंसर की देखने के बाद कोई आपत्ति है तो वो 31 जुलाई से 5 अगस्त को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 100 रुपए देने होंगे.