बिहार में IAS-IPS की ट्रांस्फर पोस्टिंग का दौर, 28 IAS और 44 IPS का तबादला

बिहार की नीतीश सरकार ने एनडीए के जाते ही प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस ढांचे को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए सोमवार को 27 आईएएस और 42 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांस्फर किया है.

Advertisement
बिहार में IAS-IPS की ट्रांस्फर पोस्टिंग का दौर, 28 IAS और 44 IPS का तबादला

Admin

  • August 1, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार की नीतीश सरकार ने एनडीए के जाते ही प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस ढांचे को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए सोमवार को 27 आईएएस और 42 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांस्फर किया है. अधिसूचना के अनुसार छह जिलाधिकारियों समेत कुल 27 भारतीय प्रशासनिक सेवा पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.
 
जिन जिलों के डीएम बदले गये हैं, उनमें भोजपुर, बक्सर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, नवादा, लखीसराय व बांका शामिल हैं. गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार 13 जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित कुल 42 भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिककरयों का तबादला एवं उनके पदस्थापन में फेरबदल किया गया है.
 
 
भागलपुर के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को लखीसराय का डीएम बनाया गया है. बांका के जिलाधिकारी देओर निलेश रामचंद्र को बेतिया का डीएम बनाया गया है. बिहारशरीफ के नगर आयुक्त कौशल कुमार को नवादा का डीएम बनाया गया है. गया के डीडीसी संजीव कुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है. नालंदा के डीडीसी कुंदन कुमार को बांका का डीएम तो भोजपुर की डीडीसी इनयात खान को पर्यटन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
 
आईएएस चंचल कुमार का तबादला करते हुए भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव बनाया गया है. अरविंद कुमार सिंह को बेतिया का डीएसपी बनाया गया है. मुंगेर मुख्यालय के डीएसपी संजीव कुमार को बनाया गया.

Tags

Advertisement