नई दिल्ली: होटल मुख्य रूप से लोगों को आरामदायक और लग्जरियस सुविधा के लिए होता है, मगर क्या हो जब आपके होटल के भीतर कमद बढ़ाते ही लाइट लुका-छिपी खेलने लगे, खिड़कियां और दरवाजें अजीब सी आवाजें करने लगें, अचानक से हवा आकर आपके बालों को उड़ा दें. जी हां, शिकागो में एयर इंडिया के एक चालक क्रू के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
दरअसल, एयर इंडिया के क्रू ने शिकागो के एक होटल और उसके बेडरूम में ‘भुतहा’ गतिविधियां महसूस करने का दावा किया है. क्रू ने होटल को बदलने की मांग करते हुए एक खत लिखकर इस घटना के बारे में एयर इंडिया के मैनेजमेंट को बताया है.
डिप्टी चीफ केबिन ने खत में लिखा है कि ‘क्रू के ज्यादातर सदस्य होटल में परालौकिक गतिविधियों के जरिए नकारात्मक ऊर्जा का सामना कर रहे हैं. जिसके कारम अधिकर लोग आपस में कमरा शेयर कर रहे हैं और साथ सो रहे हैं. हम डरे हुए हैं और लंबी दूरी की उड़ान के बाद पर्याप्त आराम भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ये सब बातें हमारे दिमाग में चलती रहती हैं.’ ‘यहां तक कि होटल में भुतहा गतिविधियों के बारे में ऑनलाइन भी जानकारी मौजूद है. बावजूद इसके होटल के साथ एग्रीमेंट किया गया.
आगे खत में लिखा गया है कि मैं इस होटल में नवंबर 2016 से आ रहा हूं और हमेशा कुछ न कुछ बुरा होता है. मेरा आपसे अनुरोध है कि इस मामले की जांच कीजिए और तत्काल के आधार पर होटल को तुरंत बदलिए. हमलोगों में से अधिकतर यहां ठहरने में असहज महसूस कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि मुझे होटल के बदले जाने तक शिकागो की फ्लाइट में ड्यूटी पर ना लगाया जाए. कुछ बुरा होने का इंतजार मत कीजिए.’ मैं आपके आवश्यक कार्रवाई का इंतजार कर रहा हूं.
हालांकि, जब एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने इस तरह के खत मिलने की बात की पुष्टि कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मामले की जांच हो रही है और वे शिकागो स्टेशन के सम्पर्क में भी हैं.