Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Manifesto Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी ने मेनिफेस्टो में जिस देशद्रोह कानून को हटने का ऐलान किया, वो कभी कांग्रेस का हथियार था

Congress Manifesto Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी ने मेनिफेस्टो में जिस देशद्रोह कानून को हटने का ऐलान किया, वो कभी कांग्रेस का हथियार था

Congress Manifesto For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो देशद्रोह के कानून आईपीसी 124ए को खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन शायद राहुल यहां भूल गए कि यही धारा 124ए उनकी पार्टी का हथियार रही है.

Advertisement
Congress President Rahul Gandhi British Citizenship Controversy know fact truth reality
  • April 2, 2019 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राहुल गांधी की कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 124ए को खत्म करने की बात कही गई है. आईपीसी की यह धारा देशद्रोह के अपराध को परिभाषित करती है. कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि देश में इस धारा का गलत दुरुपयोग किया जाता रहा है, इसलिए कांग्रेस सरकार बनाते ही इस धारा को खत्म कर दिया जाएगा. इस धारा को लेकर राहुल गांधी ने अपने विचार तो बता दिए लेकिन ये शायद भूल गए कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही इसका जमकर इस्तेमाल भी किया गया है.

धारा 124 को खत्म करने की बात करने वाले राहुल गांधी काटूर्निस्‍ट असीम त्रिवेदी और अरुंधती रॉय को क्यों भूल गए

अगर आप भी भूल गए तो जरा अपना दिमाग साल 2012 में वापस ले जाइए. यह वही साल था, जब अन्ना हजारे का जन आंदोलन सड़कों से लेकर घर-घर तक पहुंच चुका था. इसी दौरान पुलिस ने यूपी के कानपुर के रहने वाले एक कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को गिरफ्तार किया था, जिनपर धारा 124 ए देशद्रोह और कई दूसरे चार्ज भी लगाए गए थे.

कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी पर आरोप था कि उन्होंने महाराष्ट्र में अन्ना हजारे की रैली में कुछ पोस्टरों का इस्तेमाल किया जो संविधान के खिलाफ थे. असीम पर आरोप था कि उन्होंने बैनर के जरिए संविधान का मजाक उड़ाया. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर असीम त्रिवेदी को गिरफ्तार किया गया था. अब राहुल एक बार याद कर लें कि उस समय यूपीए की सरकार थी और मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री.

साल 2010 में लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ भी देशद्रोह के तहत केस दर्ज किया गया था. इसमें उनके साथ कश्मीर हुर्रियत के नेता सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल थे. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने कश्मीर के माओवादियों के पक्ष में बयान दिया जो धारा 124 ए का उल्लंघन करता है.

हालांकि, यूपीए कार्यकाल सिर्फ ये दो नहीं बल्कि और भी कई ऐसे मामले आए. साल 2007 में बिनायक सेन पर नक्सल विचारधारा फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. बिनायक सेन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज भी किया गया. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिनायक सेन को जमानत मिल गई थी.

क्या है ये धारा 124 और इसका इतिहास
साल 1870 में ब्रिटिश औपनिवेशक प्रशासन ने सेक्शन 124 ए को आईपीसी के छठे अध्याय में जोड़ा था. 19 और 20वीं सदी के दौरान इस कानून का इस्तेमाल कई भारतीय राष्ट्रवादियों और स्वतंत्रता सेनानियों पर किया गया था.

भारतीय दंड संहिता के अनुसार, 124 ए के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है. इसे अगर समझे तो कोई व्यक्ति लिखित या मौखिक, इशारों से या साफ तौर पर दिखाकर या किसी भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल जो भारत में विधि द्वारा स्थापित सरकार के लिए अवमानना, घृणा, असंतोष पैदा करने का प्रयास करता है तो इस धारा के अंतर्गत केस दर्ज किया जाता है.

 Congress Manifesto Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, राहुल गांधी बोले- जीडीपी का 6 प्रतिशत शिक्षा पर करेंगे खर्च, बड़े अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज

Congress Manifesto For Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस का लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी, राहुल गांधी बोले- सरकार बनी तो किसानों के लिए अलग बजट बनाएंगे

Tags

Advertisement