Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेजस्वी ने नीतीश को PM का बताया भक्त, कहा- बधाई हो मोदी जी भक्तों की संख्या में एक और एंट्री

तेजस्वी ने नीतीश को PM का बताया भक्त, कहा- बधाई हो मोदी जी भक्तों की संख्या में एक और एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने नीतीश को पीएम मोदी का भक्त बताया है.

Advertisement
  • July 31, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने नीतीश को पीएम मोदी का भक्त बताया है. तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई. भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री. तेजस्वी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि नीतीश जी ने विधानसभा मे मेरे द्वारा पूछे गए अनेको तार्किक सवालो का एक भी जवाब नहीं दिया. शायद जवाब है ही नही. सब वो ही घिसी-पिट्टी पुरानी बातें.
 
नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार बाद दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की जमकर तारिफ की. नीतीश कुमार ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई दूसरा पीएम 2024 तक तो नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं है. साल 2019 में मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे.
 
नीतीश कुमार ने आरजेडी पर खुलकर हमला किया. नीतीश ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी से समझौता नहीं कर सकते हैं. नीतीश कुमार ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए ये आरोप लगाया कि प्रशासनिक कामकाज में राजद का दखल था. देश भर के मीडिया में भ्रष्टाचार को लेकर बिहार की चर्चा होने लगी थी. 

Tags

Advertisement