IPL 2019 RR vs RCB: आईपीएल 2019 में आज 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों को आईपीएल 2019 में अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. विराट कोहली मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब खेलने उतरेंगे तो एक कप्तान के तौर पर उनका 100वां आईपीएल मैच होगा. विराट अपनी कप्तानी में 100वें मैच को जीतकर टीम को सौगात देना चाहेंगे.
जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 2 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2019 में दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. जयपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस मैच में विराट कोहली आज नया कीर्तिमान रचेंगे. विराट कोहली आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सौवें मैच में कप्तानी करते नजर आए हैं. विराट कोहली से पहले आईपीएल में सौ उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के नाम है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में अब तक 99 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले विराट कोहली तीसरे कप्तान हैं. विराट कोहली ने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बागडोर संभाली.
कप्तान के तौर पर आईपीएल विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है. विराट कोहली ने आईपीएल के जिन 99 मैच में आरसीबी की कप्तानी की जिनमें उन्होंने 44 मैच जीते और 50 मैच हारे. इस दौरान उनकी कप्तानी में दो मैच टाई रहे जबकि तीन मैचों का परिणाम नहीं निकल सका.
वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 162 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अपनी कप्तानी 97 मैच जीते, 64 हारे और एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं. गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 129 मैचों में टीम की कप्तानी की की है. इस दौरान गौतम गंभीर ने 71 मैच जीते, 57 हारे और एक मैच टाई रहा.
बीते वर्षों में आईपीएल में विराट कोहली का कप्तान और खिलाड़ी तौर पर भले ही शानदार प्रदर्शन रहा हो लेकिन साल 2019 में उन्होंने काफी निराश किया है. विराट कोहली ने साल 2019 आईपीएल में तीन मैच खेल हैं जिनमें वह महज 55 रन बना पाए हैं. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल एबी डिवीलियर्स भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने भी तीन मैच खेले हैं और जिनमें 80 रन बनाए हैं.
https://youtu.be/LMz1ROd7P7g
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में राजस्थान रॉयल्स का अब दुर्भाग्य रहा है. ये टीम भी आईपीएल में लगातार तीन मैच हार चुकी है. राजस्थान रॉयल्स की खास बात ये रही है कि उसने जुझारूपन दिखाते हुए मैच हारे हैं. चेन्नई के खिलाफ वह 8 रन से हारे, किेंग्स इलवेन के विरुद्ध वह 14 रन मैच हारे. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.