नई दिल्ली : देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय विद्या भवन का दीक्षांत समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया. इस समारोह में पत्रकारिता से जुड़े देश के कई जाने माने चेहरे शामिल हुए. इस कार्यक्रम में इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए.
राणा यशवंत ने इस मौके पर छात्रों को अलग-अलग कैटगिरी के अवार्ड्स से सम्मानित किया. संस्थान से जुड़े छात्रों को बेस्ट राइटिंग, बेस्ट प्रोडक्शन और बेस्ट स्क्रिप्टिंग के लिए अवार्ड दिया गया. कार्यक्रम के बाद राणा यशवंत ने छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियां भी सिखाईं.
उन्होंने यहां पत्रकारिता का महत्व बताते हुए सोशल मीडिया के महत्व पर भी चर्चा की. राणा यशवंत ने कहा, ‘किसी भी मजबूत लोकतंत्र के लिए जम्बूरियत वहीं जिंदा है जहां चौथा पाया पत्रकारिता मजबूत है. इसका मजबूत होने का मतलब है आपकी आवाज का सच्चा होना और उस आवाज के लिए आपके पास पूरी गुंजाइश का रहना. इसलिए सोशल मीडिया और सोशल मीडिया के समानांतर खड़े हो रहे मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी काम करते रहना चाहिेए.