Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Raksha Bandhan 2017 : जानिए, किस रंग की राखी होगी आपके भाई के लिए ‘शुभ’

Raksha Bandhan 2017 : जानिए, किस रंग की राखी होगी आपके भाई के लिए ‘शुभ’

रक्षाबंधन का दिन भाई-बहन के लिए बेहद ही खास होता है, बहन इस दिन अपने प्यार को एक रक्षासूत्र में पिरो कर भाई के कलाई पर बांधती है और लंबी आयु की कामना करती है. भाई भी बहन को उपहार के साथ-साथ रक्षा करने का वचन देता है लेकिन कम लोग ही इस बात से वाकीफ हैं कि किस राशि के लोगों को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.

Advertisement
  • July 31, 2017 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रक्षाबंधन का दिन भाई-बहन के लिए बेहद ही खास होता है, बहन इस दिन अपने प्यार को एक रक्षासूत्र में पिरो कर भाई के कलाई पर बांधती है और लंबी आयु की कामना करती है. भाई भी बहन को उपहार के साथ-साथ रक्षा करने का वचन देता है लेकिन कम लोग ही इस बात से वाकीफ हैं कि किस राशि के लोगों को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.
 
साल में दो ऐसे त्योहार हैं, एक तो रक्षाबंधन और दूसरा भाई दूज, ये दोनों ही त्योहार भाई-बहन के बंधन को और भी ज्यादा अटूट बनाते हैं. आइए जानते हैं कि इस साल राखी के त्योहार पर बहनों को अपने भाई की कलाई पर किस रंग की राखी बांधनी चाहिए. भाई की राशि के अनुसार बहनें अपने भाई को कौन से रंग की राखी बांधें और क्या मिठाई खिलाएं.
 
 
मेष :  जिस भाई की राशि मेष है उसे लाल डोरे की राखी बांधें और मिठाई में मालपुए खिलाएं. ऐसा करने से परिवार का माहौल सुखद रहेगा.
 
वृषभ : इस राशि के भाई को सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें और दूध से बनी मिठाई ही खिलाएं, ऐसा करने से रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
 
मिथुन : जिन भाइयों की राशि मिथुन है, बहने उन्हें हरी डोरी वाली राखी बांधें और बेसन से बनी मिठाई खिलाएं. ऐसे करने से सामाजिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी.
 
कर्क : अगर आपके भी भाई की राशि कर्क है तो इस साल राखी के त्योहार पर अपने भाई की कलाई पर पीली रेशम वाली राखी बांधें. मिठाई में रबड़ी खिलाएं. ऐसे करने से मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
 
रक्षा बंधन: सूखे नारियल और काले कपड़े का ये उपाय दिलाएगा चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से छुटकारा
 
सिंह : सिंह राशि वाले भाइयों को पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें और मिठाई में रस वाली मिठाई खिलाएं. इससे शिक्षा के क्षेत्र में सफतला प्राप्त होगी और माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. 
 
कन्या : अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो अपने भाईयों को गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें और मोतीचूर के लड्डू खिलाएं. इससे वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
 
तुला : जिस भाई की राशि तुला है वो रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें हलवा या घर में बनी हुई मिठाई खिलाएं. ऐसे करने से व्यवसाय की चिंता दूर होगी और स्थिति सामान्य बनी रहेगी. 
 

रक्षा बंधन: सूखे नारियल और काले कपड़े का ये उपाय दिलाएगा चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से छुटकारा

Tags

Advertisement