नई दिल्ली. शुक्रवार को संसद में दोनों सदनों की कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा मचा. कांग्रेस ने लोकसभा स्थगन का प्रस्ताव रखा लेकिन उसे सिरे से खारिज कर दिया गया.
नई दिल्ली. शुक्रवार को संसद में दोनों सदनों की कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा मचा. कांग्रेस ने लोकसभा स्थगन का प्रस्ताव रखा लेकिन उसे सिरे से खारिज कर दिया गया. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए उनके रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ बंद करो के नारे लगे.
विपक्षियों ने ललित मोदी और व्यापम घोटाले को लेकर फिर से चर्चा की मांग की. हंगामे को देखते हुए राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.