Director J Mahendran Passed Away: तमिल सिनेमा के सदाबहार एक्टर-डायरेक्टर और सुपरस्टार रजनीकांत के गुरु जे. महेंद्नन का मंगलवार सुबह चेन्नई में निधन हो गया. उथीरी पूकल और मुल्लुम मालारुम जैसी सदाबहार फिल्म बनाने वाले जे. महेंद्रन ने थेरी, निमीर और पेट्टा जैसी प्रमुख फिल्मों में अपनी एक्टिंगका भी लोहा मनवाया था. जे. महेंद्रन के निधन पर देशभर के सिलेब्रिटीज ने शोक जताया है.
चेन्नई: तमिल सिनेमा के सदाबहार एक्टर और डायरेक्टर जे. महेंद्नन का मंगलवार सुबह चेन्नई में निधन हो गया. वह पिछले एक हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे. रजनीकांत को सुपरस्टार बनाने में जे. महेंद्रन का सबसे बड़ा हाथ था और पिछले साल आई रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में उन्होंने एक्टिंग भी की थी. जे. महेंद्रन 79 साल के थे. जे. महेंद्रन के बेटे जॉन महेंद्रन ने मंगलवार सुबर सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी, जिसके बाद उनके फैन्स से लेकर तमिल और दक्षिण सिनेमा के तमाम बड़े लोगों और देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
उथीरी पूकल और मुल्लुम मालारुम जैसी सदाबहार फिल्म बनाने वाले जे. महेंद्रन ने थेरी, निमीर और पेट्टा जैसी प्रमुख फिल्मों में अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवाया था. जे महेंद्रन हाल ही में अथर्वा स्टारर बुमेरंग में दिखे थे.
मालूम हो कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर बयान देते रहते हैं कि वह आज जिस भी मुकाम पर हैं, उसमें जे. महेंद्रन का सबसे बड़ा योगदान है. रजनीकांत को शुरुआती दिनों में जे. महेंद्रन ने गाइड किया था. रजनीकांत को के. बालाचंदर ने मौका दिया था, लेकिन रजनीकांत के फेवरेट डायरेक्टर हमेशा जे, महेंद्रन ही रहे. उन्होंने MullumMalarum और Johnny फिल्म में रजनीकांत को मौका दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=y5ltmXwsplM
जे. महेंद्रन का जन्म वर्ष 1939 में हुआ था. साल 1966 में उनके फिल्मी कैरियर की शुरुआत हुई थी. उन्होंने नाम मुवर फिल्म में लेखक के तौर पर सबसे पहले काम किया था. बाद में उन्होंने जयललिता की फिल्म पनक्कारा पिल्लई की कहानी भी लिखी. अपनी अनोखी भाषण शैली की वजह से उन्हें एमजीआर का भी खूब प्यार मिला.
जे. महेंद्रन की डायरेक्टर के रूप में पहली फिल्म Mullum Malarum थी. साल 1978 में बनी इस फिल्म में उन्होंने रजनीकांत, शरत बाबू समेत अन्य कलाकारों ने एक्टिंग की थी. उन्होंने कहा था कि रजनीरकांत के बना वह इस फिल्म के बारे में सोचते भी नहीं. शंकर और मणिरत्नम जैसे फेमस डायरेक्टर जे. महेंद्रन को अपना आदर्श मानते हैं.
जे. महेंद्रन के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. गजनी फेम डायरेक्टर ए, मुरुगादोस समेत ढेरों सिलेब्रिटीज ने जे. महेंद्रन के निधन पर शोक जताया है और संवेदना प्रकट की है. आज शाम यानी 2 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा.
It is deeply saddening to hear the demise of one of the pioneer filmmaker #Mahendran sir. You and your films live forever in our hearts sir. Rest in peace.
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) April 2, 2019
If a Dir made several classics within a short span of time, it must be Late #Mahendran Sir..#Johnny#MullumMalarum#UthiriPookal#NenjathaiKillathey#Metti etc.,
In later years, he made a good impact thru acting in #Theri , #Petta etc.,
He taught Direction at BOFTA #RIP pic.twitter.com/Wqv9cjCaMN
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 2, 2019
https://twitter.com/VijayFansTrends/status/1112913730294042624
https://twitter.com/Irshad_8055/status/1112902960961355776
https://twitter.com/Abiram20548001/status/1112910383847636993
Mullum malarum, Uthiripookal, Johnny #Mahendran sir his films that created a rift in Tamil cinema. #Kaali #sundaravadivelu #johnny these characters still stay in our hearts.
Very sorry for your deep loss sir @johnroshan pic.twitter.com/FyXTWQ91SX
— Guru Subbu (குரு சுப்பு) (@filmedbyguru) April 2, 2019