Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लालू का इशारों में नीतीश पर हमला, कहा- विश्वास के खूनी और जनमत के डकैत हैं ‘अनैतिक कुमार’

लालू का इशारों में नीतीश पर हमला, कहा- विश्वास के खूनी और जनमत के डकैत हैं ‘अनैतिक कुमार’

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग जारी है. एक के बाद एक दोनों ओर से हमले किये जा रहे हैं. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर रविवार को नीतीश कुमार को अनैतिक कुमार बताया.

Advertisement
  • July 30, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग जारी है. एक के बाद एक दोनों ओर से हमले किये जा रहे हैं. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर रविवार को नीतीश कुमार को अनैतिक कुमार बताया. 
 
लालू प्रसाद यादव ने इशारों में नीतीश कुमार पर हमला बोलते एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि- ‘वो नैतिकता, राजनीति, सामाजिक, लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार का दुष्ट मास्टर है, उसने भरोसे का खून किया है, जनमत की डकैती की है. वो अनैतिक कुमार कौन है?
बता दें कि इससे पहले भी गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव नीतीश कुमार को काफी कुछ भला-बुरा सुना चुके हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार की जनता से धोखा देने का भी आरोप लगाया है. 
 
 
इससे पहले विधानसभा में तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने नीतीश कुमार को लोकतंत्र की हत्या करने वाला करारा दिया. साथ ही गांधी के हत्यारों के साथ मिल जाने का भी आरोप लगाया था. 
 
 

Tags

Advertisement