पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास पर आज बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक हुई. बैठक में डिप्टी सीएम ने सभी मंत्रियों को सरकारी कामकाज और विभाग के बारे में जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि मंत्री पद की शपथ और विभागों के बटवारे के बाद सोमवार को नेता पदभार ग्रहण करेंगे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि हमारे मंत्री बेहतर काम करेंगे. उसी के संबंध में यह बैठक रखी गई थी.
बता दें कि बीजेपी और जेडीयू गठबंधन वाली नीतीश सरकार के 27 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. जिसमें जेडीयू के 14 और बीजेपी के 12 नेताओं को मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों के विभागों का बटवारा भी कर दिया गया.