Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Namo TV Election Commission: चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी के नमो टीवी का मामला, आम आदमी पार्टी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन

BJP Namo TV Election Commission: चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी के नमो टीवी का मामला, आम आदमी पार्टी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन

BJP Namo TV Election Commission: भाजपा के नमो टीवी चैनल का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत क्या चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद किसी राजनीतिक पार्टी को ये अधिकार है कि वो अपना खुद का चैनल शुरू कर सके ?

Advertisement
BJP Namo TV Name Changed to Content TV before lok sabha election 2019
  • April 1, 2019 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने बीजेपी के नमो टीवी चैनल का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. अरविंद केजरीवाल की आप ने नमो टीवी की शिकायत को लेकर कहा कि क्या चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद किसी राजनीतिक पार्टी को ये अधिकार है कि वो अपना खुद का चैनल शुरू कर सके ?

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत में सवाल पूछते हुए कहा कि नमो टीवी में चलने वाले कंटेंट को कौन मॉनिटर करेगा? क्या टीवी को शुरू करने से पहले चुनाव आयोग से इजाजत ली गई? अगर नमो टीवी को शुरू करने को लेकर कोई इजाजत नही ली गई तो इसके खिलाफ आयोग ने क्या करवाई की है.

क्यों उठाया आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी पर सवाल?
देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है. मार्च महीने के शुरुआत में चुनाव आयोग ने तारीखों के साथ-साथ आचार संहिता लागू करने का ऐलान भी कर दिया है. आचार संहिता के तहत राजनीतिक पार्टियों पर कई प्रतिबंध लगाए जाते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव से पहले नमो टीवी पर चलने वाले प्रोग्रामों को मॉनिटर कौन करेगा यानि चैनल पर चलने वाले कार्यक्रम किसी भी तरह के नियम तो नहीं तोड़ रहे, इसकी देखबाल कौन करेगा.

क्या है नमो टीवी

हाल ही में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के चुनावी नाम के तर्ज पर नमो टीवी चैनल की शुरुआत की है. यह टीवी चैनल करीब-करीब सभी बड़े डीटीएच कंपनियों के माध्यम से प्रसारित होता है. बीजेपी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया ” चुनवा के रंगों को पकड़ों, लोकतंत्र का डांस देखो, बोलो नमो फिर से नमो टीवी के साथ.” वहीं पीएम मोदी ने भी ट्विटर के माध्यम से नमो टीवी के लॉन्चिंग की जानकारी दी.

बीजेपी के नमो टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी चुनावी रैलियों को प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं पर आधारित कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं कार्यक्रमों के बीच विज्ञापन के समय सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. नमो टीवी के लोगो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है.

Ashwini Choubey Misbehaves Buxar SDM: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एसडीएम ने रोका तो भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बोले- किसकी मां की मजाल जो गेट बंद करवा दे, देखें वीडियो

Main Bhi Chowkidar Campaign in Railway Tea Cups : चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रेनों में ‘मै भी चौकीदार’ कैपेन वाले कप में बिक रही है चाय

Tags

Advertisement