नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब 40वीं एजीएम मीटिंग में जियो ने फ्री में ग्राहकों को जियोफोन देने का ऐलान किया था, जियो के इसी कदम को टक्कर देने के लिए आइडिया भी अब अपना सस्ता फोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
आइडिया ने हैंडसेट निर्माता कंपनी के साथ मिलकर काम भी शुरू कर दिया है. आइडिया के प्रबंधक हिमांशु के मुताबिक, इस फोन की कीमत 2500 रुपए तक हो सकती है, अब आप सोच रहे होंगे कि ये फोन जियो फोन से महंगा है तो फिर इसे खरीदने का क्या फायदा है. बता दें कि जियो जो फोन पेश कर रही है वह एक फीचर फोन होगा लेकिन आइडिया का ये फोन दिखने में तो फीचर फोन जैसा होगा लेकिन होगा ये एक स्मार्टफोन.
आप भी अगर इस फोन के लिए प्री-बुकिंग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इससे पहले आपको जियो की आधिकारिक साइट jio.com पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कंपनी ने आज से जियो फोन के लिए ग्राहकों की डिटेल लेनी शुरू कर दी है.