लखनऊ : आज लखनऊ के गोमतीनगर में जौनपुर से कांग्रेसी सांसद रहे कमलापति सिंह के पोते और उसकी पत्नी उनके आवास पर फांसी के फंदे से लटके मिले. पुलिस मामले को आत्महत्या के एंगल से जांच रही है. पुलिस के अनुसार कल रात दोनों ने फांसी लगाई थी. जांच जारी है.
बताया जा रहा कि कमलापति सिंह लखनऊ के गोमतीनगर के विधायक पुरम के 3/137 में रहते हैं. आज सुबह पुलिस को उनके आवास से पूर्व सांसद के पौत्र राहुल और पौत्रवधू शिवानी का फंदे पर लटके शव मिले. पुलिस का मानना है कि इन दोनों ने आत्महत्या की है. पुलिस के अनुसार सुबह करीब चार बजे पूर्व सांसद की पौत्र वधू ने पुलिस को फोन कर अपने पति के फांसी लगाने की सूचना दी. सूचना देने के बाद शिवानी ने भी जान दे दी.
पुलिस ने मृतक राहुल सिंह (30) और उनकी पत्नी शिवानी सिंह (34) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गांव में रहते थे.
बता दें कि कांग्रेसी नेता कमला प्रसाद सिंह जौनपुर से दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं.