Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- 1 महीने में दिखे GST के कई फायदे

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- 1 महीने में दिखे GST के कई फायदे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये एक बार फिर से देश को संबोधित किया. मन की बात के 34वें संस्करण में पीएम मोदी ने देश में जगह-जगह आए बाढ़ के मुद्दे का जिक्र किया.

Advertisement
  • July 30, 2017 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये एक बार फिर से देश को संबोधित किया. मन की बात के 34वें संस्करण में पीएम मोदी ने देश में जगह-जगह आए बाढ़ के मुद्दे का जिक्र किया.
 
पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी प्राकृतिक आपदाएं देश के लिए ज्यादा नुकसान दायक साबित होती है. इसके अलावा पीएम मोदी ने देश में बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार की तरफ से सेना, एनडीआरएफ, अर्द्धसैनिक बल बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं.
 
 
इसके अलावा पीएम मोदी ने मन की बात में देशभर मे लागू हुए जीएसटी के मुद्दे पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि GST लागू हुए एक महीना हुआ है और अब तक इसके कई फायदे दिखने लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जीएससीट लागू होने से देश में व्यापार आसान हुआ है. इसके अलावा नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं. 
 
जीएसटी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में सफलतापूर्वक लागू करना अपने आप में  एक बड़ी सफलता है. जीएसटी लागू करने में सभी राज्यों की भागीदारी है और हर राज्य सरकार की एक ही प्राथमिकता रही कि जीएसटी से गरीब की थाली पर कोई बोझ न पड़े.

Tags

Advertisement