गुजरात में विधायकों के इस्तीफे से घबराई कांग्रेस, EC से की शिकायत

गुजरात में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग में इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है.

Advertisement
गुजरात में विधायकों के इस्तीफे से घबराई कांग्रेस, EC से की शिकायत

Admin

  • July 29, 2017 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गुजरात में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग में इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है. जिसके बाद आयोग ने गुजरात सरकार से इस मामले पर सोमवार तक जवाब देने को कहा है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस के सभी विधायकों और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. 
 
शनिवार को कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तंखा और मनीष तिवारी ने चुनाव आयोग पहुंचे थे. कुछ देर चली बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई. 
 
 
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद आनंद शर्मा ने कहा कि विधायकों को राज्य से बाहर ले जाना सत्ताधारी पार्टी के लिए काला धब्बा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास गुजरात से 3 राज्यसभा सदस्य भेजने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं इसलिए कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 
 
बता दें कि कांग्रेस के एक के बाद एक विधायक लगातार इस्तीफा दे रहे हैं. बीते दो दिनों में अभी तक पार्टी से 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. यही वजह है कि पार्टी ने अपने 44 विधायक को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया है. 

Tags

Advertisement