नई दिल्ली: ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए राजधानी दिल्ली में नॉर्थ एमसीडी की ओर से एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. नॉर्थ एमसीडी अगले महीने स्वतंत्रता दिवस के बाद से एक खास मुहिम शुरू करने जा रही हैं जिसके तहत वह उत्तरी दिल्ली में एक लाख पौधारोपण करेगी.
इन पौधों को लगाने की योजना 15 अगस्त से 23 अगस्त के बीच है. इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयरा कर लिया गया है. जिसके तहत स्कूलों, अस्पतालों, डिसपेंसरी, पार्क, औषधालयों और कम्यूनिटी सेंटरों में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे.
नॉर्थ एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मुहिम के तहत सामान्य पौधों के साथ-साथ औषधीय गुणों से भरपूर पौधे भी लगाए जाएंगे जो छाया के साथ-साथ स्वास्थ्य को सवारने का काम भी करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए एमसीडी एक प्लांटेशन ड्राइव पहले से ही चला रही है, जिसके तहत अब तक 37 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं.
मेयर ने कहा वह पीपल, गुलमोहर, आलेस्टोनिया, जकरान्दा, पीलखन और कैसिया सिमिया के पौधों के साध-साथ कचनाल, अमलतास, आंवला, मीठा नीम, हरसिंगार, जामुन और बेल जैसे औषधीय गुण वाले पौधे भी लगाए जाएंगे. मेयर के अनुसार इस कार्य में बहुत साई एनजीओ भी मदद करेंगी.