तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे अमित शाह, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय यात्रा पर राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं. शाह के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान करीब 20 किलोमीटर की दूरी को होर्डिंग्स, पार्टी की झंडियों और बैनरों से पाट दिया गया था.

Advertisement
तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे अमित शाह, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

Admin

  • July 29, 2017 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय यात्रा पर राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं. शाह के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान करीब 20 किलोमीटर की दूरी को होर्डिंग्स, पार्टी की झंडियों और बैनरों से पाट दिया गया था. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीप प्रज्वलित कर शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. 
 
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में शाह ने साल 2019 के होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. चुनाव पर चर्चा के लिए वह संगठन के लोगों के साथ, मुख्यमंत्री, मंत्रियों के अलावा संघ परिवार के संगठनों से भी बातचीत करेंगे. 
 
 
शाह के 29 से 31 जुलाई तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों को अंतिम रुप दे दिया गया है. तीन दिन के कार्यक्रम में वह कुछ मतदान केंद्रों पर भी जाएंगे. वह यहां किसी दलित के यहां भोजन कर सकते हैं. पार्टी कार्यालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे. 
 
 
देश के अलग-अलग राज्यों के 92 दिन के प्रवास पर निकले शाह अलग-अलग राज्यों में तीन-तीन दिन रुककर सभी स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह संगठनात्मक ढांचे को समझने के अलावा अगर राज्य में बीजेपी की सरकार है तो उसके कामकाज की समीक्षा भी करते हैं.
 
 
3 दिन 3 मुख्य कार्यक्रम
29 जुलाई: इंदिरा प्रतिष्ठान में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक, शाम को मंत्रियों और संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक.
30 जुलाई: दिनभर बैठकें करने के बाद शाम को प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक, रात में मुख्यमंत्री आवास पर कार्यक्रम.
31 जुलाई: बीजेपी मुख्यालय पर विभिन्न सांगठानिक बैठकें करने के बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना.

Tags

Advertisement