Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पिता को पान मसाला खाना पड़ा महंगा, पांच मंजिल से गिरकर बेटी की दर्दनाक मौत

पिता को पान मसाला खाना पड़ा महंगा, पांच मंजिल से गिरकर बेटी की दर्दनाक मौत

सूरत: सूरत से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां एक पिता को पान मसाला खाना इतना महंगा पड़ा, जिसकी कीमत उसे अपनी बच्ची की जान गवां कर देनी पड़ी.   सूरत के अमरोली इलाके में रहने वाले पंकज गजेरा नाम के शख्स को नही पता था कि उनके पान […]

Advertisement
  • July 29, 2017 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सूरत: सूरत से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां एक पिता को पान मसाला खाना इतना महंगा पड़ा, जिसकी कीमत उसे अपनी बच्ची की जान गवां कर देनी पड़ी.
 
सूरत के अमरोली इलाके में रहने वाले पंकज गजेरा नाम के शख्स को नही पता था कि उनके पान मसाला खाने की लत के कारण वह अपनी लाडली बेटी को वह तड़पता मरता देखेंगे. दरअसल, पिता को बिल्डिंग के नीचे आकर याद आया कि वह अपना पान मसाला घर पर भूल गया है, सुदामा चौक के पास एपल हाइट्स में रहने वाले पंकज गजेरा की 15 साल की बेटी परी घर में बैठी थी. 
 
उसने बिल्डिंग के नीचे से फोन कर अपनी बेटी परी को पांचवे मंजिल से पान मसाला फेकने कहा लेकिन परी जैसे ही पिता को पान मसाला देने के लिए खिड़की के नीचे झुकी वैसे ही खिड़की की ग्रिल के साथ नीचे गिर पड़ी. 
 
परी पांचवे मंजिल से सीधे जमीन पर गिरी आंखों के सामने पंकज ने बेटी को हमेशा के लिए खो दिया. अपनी बेटी की मौत को उन्होंने अपनी आंखों से देखा. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स से उसे मृत घोषित कर दिया. परी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी और उनके घर में रिपेयरिंग का काम चल रहा था.
 

Tags

Advertisement