इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पनामा पेपर लीक में दोषी माना, जिसके बाद शरीफ को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ समेत उनके तीनों बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
पनामा पेपर विवाद में नवाज शरीफ के पूरे परिवार को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. नवाज और उनके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने लंदन में कई महंगी प्रॉपर्टी विदेशी कंपनियों के जरिए खरीदी है, जिसके जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जेआईटी का गठन किया था. जेआईटी ने 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाज शरीफ को उनकी बेटी मरियम शरीफ की एक गलती महंगी पड़ी. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पनामा मामले में जांच के लिए जेआईटी गठित की थी. अदालत की तरफ से गठित जेआईटी को नवाज की बेटी मरियम ने गुमराह करने की कोशिश की थी. मरियम ने पनामा गेट से जुड़े जो दस्तावेज भेजे थे वो कैलिबरी फॉन्ट में टाइप थे और वो साल 2006 के थे. जबकि कैलिबरी फॉन्टल 31 जनवरी 2007 से पहले व्यवसायिक प्रयोग के लिए उपलब्ध नहीं था.
बस मरियम की यही गलती नवाज के लिए मुसीबत की लकीर बन गई और शरीफ तीसरी बार भी प्रधानमंत्री का कर्यकाल पूरा नहीं कर सके. बता दें कि नवाज शरीफ पर आपराधिक मामला चलेगा, इसके बाद वो आजीवन चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.