BCCI ने सुनील सुब्रमण्यम को बनाया टीम इंडिया का प्रशासनिक मैनेजर

बीसीसीआई ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैनेजर के नाम का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने तमिलनाडु के पूर्व स्मिन गेंदबाज सुनील सुब्रमण्यम को भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर (प्रशासनिक प्रबंधक) नियुक्त किया है.

Advertisement
BCCI ने सुनील सुब्रमण्यम को बनाया टीम इंडिया का प्रशासनिक मैनेजर

Admin

  • July 28, 2017 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैनेजर के नाम का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने तमिलनाडु के पूर्व स्मिन गेंदबाज सुनील सुब्रमण्यम को भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर (प्रशासनिक प्रबंधक) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति एक साल के लिए की गई है. 
 
सुब्रमण्यम भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन के बचपन के कोच भी रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सुब्रमण्यम श्रीलंका में चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से टीम से जुड़ जाएंगे. सुब्रमण्यम के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने तमिलनाडू के लिए 74 मैच खेले थे जिनमें 285 विकेट लिए थे और 1096 रन भी बनाए थे. 
 
 
इसके अलावा इसके अलावा, सुब्रह्मण्यम के पास 16 साल से अधिक समय तक सार्वजनिक और निजी संगठनों में प्रबंधन और प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव है. सुब्रमण्यम को एक ऐसे कोच के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने अश्विन को ऑफ स्पिन गेंदबाजी का गुर सिखाया है. वो रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी कर चुके हैं साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की तरफ से प्रमाणित कोच भी हैं.

Tags

Advertisement