JDU के मुस्लिम विधायक फिरोज अहमद ने विधानसभा परिसर में लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले ऐसे कायास लगाए जा रहे थे कि जदयू के मुस्लिम नेता बागी तेवर दिखा कर राजद का दामन थाम सकते हैं, मगर बाद में नजारा कुछ और ही दिखा जब जदयू के एक विधायक ने विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगाए.

Advertisement
JDU के मुस्लिम विधायक फिरोज अहमद ने विधानसभा परिसर में लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

Admin

  • July 28, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले ऐसे कायास लगाए जा रहे थे कि जदयू के मुस्लिम नेता बागी तेवर दिखा कर राजद का दामन थाम सकते हैं, मगर बाद में नजारा कुछ और ही दिखा जब जदयू के एक विधायक ने विधानसभा परिसर में जय श्री राम के नारे लगाए. 
 
बिहार में महागठबंधन सरकार में जदयू कोटे से गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने विधानसभा में जय श्रीराम के नारे लगाएं. इसके बाद बीजेपी नेता काफी खुश नजर आए. 
 
फिरोज अहमद ने कहा कि अगर मेरे जय श्री राम का नारा लगाने से बिहार के दस करोड़ जनता का फायदा होता है तो मैं सुबह-शाम जय श्री राम कहुंगा. हमारे इस्लाम में नफरत करने की कोई जगह नहीं है, इस्लाम की बुनियाद मोहब्बत और प्रेम का होता है. मैं रहीम के साथ राम को भी पूजता हूं, खुदा आत्मा में बसते हैं.
 
 
उन्होंने आगे कहा कि मैं अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 25 मंदिरों का निर्माण करवा चुका हूं. छठ पर्व के मौके पर हजारों सूप और टोकरी का नि:शुल्क वितरण मैं करवाता हूं. 
 
विधायक फिरोज ने हाथ में बंधे रक्षासूत्र दिखाते हुए कहा कि मैं हिन्दुस्तान के सभी धर्मस्थलों पर मत्था टेकता हूं. किसी भी धर्म या जाति की अवाम को बचाने के लिए सूली पर भी चढ़ना पडे़ तो चढ़ना चाहिए, इस्लाम यही सिखाता है. 

Tags

Advertisement