IND vs SL Day 3: मैच में भारत की पकड़ मजबूत, कुल 498 रनों की बढ़त

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका पर पूरी तरह पकड़ बना ली है. भारत के पहली पारी में 600 रनों के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी केवल 291 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
IND vs SL Day 3: मैच में भारत की पकड़ मजबूत, कुल 498 रनों की बढ़त

Admin

  • July 28, 2017 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गाले: पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका पर पूरी तरह पकड़ बना ली है. भारत के पहली पारी में 600 रनों के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी केवल 291 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना ली है.  
 
इस समय भारत के पास 498 रन की बढ़त है. अब देखना होगा कि भारतीय टीम पारी की घोषणा कब करेगी. अभिनव मुकुंद दिन के आखिरी ओवर में 81 रन बनाने के बाद आउट हुए. कप्तान विराट कोहली 76 रन पर नाबाद हैं. इससे पहले ओपनिंग करने आए शिखर धवन का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चल पाया. धवन केवल 14 रन के स्कोर पर चलता बने. जबकि दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा भी 15 के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे.
 
 
इससे पहले श्रीलंका ने आज सुबह कल के पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन से आगे खेलना शुरू किया. कल के नावाद बल्लेबाज एंजेला मैथ्यूज 83 रन बनाकर 205 के कुल स्कोर पर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. 241 के स्कोर पर जडेजा ने रंगना हेराथ को भी चलता किया. 280 के स्कोर पर मेजबान श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा. लेकिन कुछ देर बाद ही भारत ने दो विकेट चटका कर श्रीलंका की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया.

Tags

Advertisement