Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी सत्ता में आने के लिए बार-बार झूठ बोलती है- राहुल गांधी

बीजेपी सत्ता में आने के लिए बार-बार झूठ बोलती है- राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को राहुल गांधी बीजेपी पर खूब बरसे. राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो इतने जोर से झूठ बोलते हैं जैसे लोगों को वो सच लगने लगे. सिर्फ पॉवर में आने के लिे बार-बार झूठ बोलते हैं.

Advertisement
  • July 28, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को राहुल गांधी बीजेपी पर खूब बरसे. राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो इतने जोर से झूठ बोलते हैं जैसे लोगों को वो सच लगने लगे. सिर्फ पॉवर में आने के लिे बार-बार झूठ बोलते हैं. 
 
राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में स्कैम किये. इतना ही नहीं, बीजेपी ने आदिवासियों को मारा, छोटे धंधे बंद करवाए, दलितों को मारा. छत्तीसगढ़ में एक से बढ़कर एक घोटाले हुए हैं.
 
छत्तीसगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस झूठ के ऊपर सिर्फ सच्चाई कती जीत होगी और वो सच्चाई आप ही लाओगे.
 
 
बता दें कि राहुल गांधी बिहार में गठबंधन टूटने के बाद से लगातार बीजेपी को टारगेट कर रहे हैं. बिहार में सत्ता जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पिछले 3-4 महीने से हमें पता था कि नीतीश और बीजेपी के बीच में क्या चल रहा है. नीतीश ने निजी स्वार्थ के लिए ये सब किया है. 
 
बिहार में महागठबंधन को मिले बहुमत पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि बिहार की जनता ने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ और बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन को वोट दिया था. लेकिन नीतीश ने फिर से ऐसे लोगों के साथ हाथ मिला लिया है.
 
 

Tags

Advertisement