नई दिल्ली: गुजरात में कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने पर राज्यसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसद बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गुजरात में एक कांग्रेस विधायक को पुलिस ने अगवा किया. कांग्रेस ने बीजेपी को इसके लिए सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया.
राज्यसभा में कांग्रेस ने कहा कि जबरन बीजेपी विधायकों को डराने धमकाने में लगी हुई है. इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस से घर संभल नहीं रहा और मुहल्ले में हल्ला कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में शिकायत करें, संसद में हंगामा न करें.
आज फिर कांग्रेस के तीन विधायकों छानाभाई चौधरी, राम सिंह परमार और मान सिंह चौहान ने पार्टी छोड़ दी. जबकि जामनगर ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक राघव सिंह पटेल ने कहा है कि वो अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे.
24 घंटे पहले ही पार्टी के कद्दावर नेता और वाघेला के बेहद करीबी बलवंत सिंह राजपूत ने डॉक्टर तेजश्री पटेल और पीआई पटेल के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. जिनमें से बलवंत सिंह राजपूत को राज्यसभा का टिकट भी दे दिया गया है.
गुजरात की 182 सदस्यों वाली विधानसभा में अब कांग्रेस के सिर्फ 51 विधायक रह गए हैं. लिहाजा राज्यसभा चुनाव में पार्टी की राह मुश्किल हो सकती है. कांग्रेस से इस तरह से सिलसिलेवार इस्तीफों की वजह से अहमद पटेल की राज्यसभा में जाने की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
विधानसभा में पार्टी के 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 51 रह गई है. पटेल को राज्यसभा में जाने के लिए 48 वोटों की जरुरत होगी. वहीं राज्यसभा चुनाव की तीन सीटों के लिए गुजरात में आठ अगस्त को वोटिंग होने जा रही है.