Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महाराष्ट्र सरकार ने महिला क्रिकेट टीम के 3 खिलाडियों के लिए खोला खजाना, 50-50 लाख रुपए का इनाम

महाराष्ट्र सरकार ने महिला क्रिकेट टीम के 3 खिलाडियों के लिए खोला खजाना, 50-50 लाख रुपए का इनाम

महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों पूनम राउत, स्मृति मंधाना और मोना मेश्राम को इनाम के रूप में 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है

Advertisement
  • July 28, 2017 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों पूनम राउत, स्मृति मंधाना और मोना मेश्राम को इनाम के रूप में 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है. सरकार ने यह फैसला आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लिया है. इससे पहले भारतीय रेलवे ने भी टीम के 10 खिलाड़ियों को 1.30 करोड़ रुपए नगद इनाम देने की घोषणा पहले ही कर चुका है.
 
रेलवे ने टीम की कप्तान मिताली राज और बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को गजेटेड ऑफिसर का पद भी ऑफर किया है. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप में शानदरा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 
 
 
पीएम से मिली पूरी टीम
विश्व कप का दौरा खत्म होने के बाद भारत लौटी महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान टीम इंडिया ने पीएम के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और टीम के सभी सदस्यों के ऑटोग्राफ वाला बैट भी भेंट किया. पीएम मोदी ने इंग्लैंड के साथ फाइनल मुकाबले से टीम के 11 खिलाड़ियों के लिए 11 ट्वीट किए थे. 

Tags

Advertisement