IPL 2019, DC vs KKR 10 Match Playing XI Prediction: दिल्ली फिरोज शाह कोटला मैदान पर आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की चीम कोलकाता नाइट राइडर्स के विजय रथ को रोकने के इरादे से उतरेगी. केकेआर की टीम ने आईपीएल में दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल करने में सफल रही. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी दो मैच खेले हैं जिसमें उसे एक जीत और एक में हार मिली है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का दसवां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जोरदार शुरुआत की है. इस टीम ने अब तक खेले गए दोनों मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी तो मैच खेले हैं जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली है. आर्ई हम आपको दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले जाने इस मुकाबले की दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेला. इस मैच में केकेआर ने सनराइजर्स पर हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं 27 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच मे केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से शिकस्त दी. इस तरह कोलकाता की टीम आईपीएल 2019 में अभी तक अजेय रही है.
https://youtu.be/q1nknz_L76Q
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध खेला. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को 37 रनों से हराया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपना दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. दिल्ली कैपिटल्स को अपने दूसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. सीएसके की टीम ने दिल्ली को इस मैच में 6 विकेट से मात दी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, और अमित मिश्रा.
https://youtu.be/MoK4MN3MGYM
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरैन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, सुनील नरैन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्ण.