नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा आम जनता की मदद के लिए ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद की है. ट्विटर पर उनके इस कदम के लिए काफी सरहाना भी हो रही है.
सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए ही पाकिस्तानी की नागरिक हिजाब असिफ को मेडिकल वीजा देने को कहा था. वीजा मिलने के बाद हिजाब असिफ भावुक हो गईं जिसके बाद उन्होंने सुषमा स्वराज की तारीफों के पुल बांध दिए. बता दें कि पाकिस्तानी महिला को अपने बच्चे के इलाज के लिए भारत लाने की अनुमति मिली थी.
हिजाब असिफ ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि काश! आप पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं, मेरे पास शुक्रिया कहने के लिए शब्द भी नहीं है. कुछ समय पूर्व हिजाब असिफ ने वीजा के लिए सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को ट्विटर के जरिए वीजा देने का आदेश दिया था.