Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा शो के अब इन दो मशहूर कलाकारों के बीच छिड़ा ‘कोल्ड-वार’ !

कपिल शर्मा शो के अब इन दो मशहूर कलाकारों के बीच छिड़ा ‘कोल्ड-वार’ !

अब तो ऐसा लगने लगा है जैसे कोमेडियन कपिल शर्मा का मुसीबतों से नाता जुड़ गया हो. दरअसल, अभी कपिल का सुनील ग्रोवर के साथ सबकुछ ठीक भी नही हो पाया था कि इस बीच कीकू और भारती के भिड़ने की खबर सामने आ रही है.

Advertisement
  • July 28, 2017 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: अब तो ऐसा लगने लगा है जैसे कोमेडियन कपिल शर्मा का मुसीबतों से नाता जुड़ गया हो. दरअसल, अभी कपिल का सुनील ग्रोवर के साथ सबकुछ ठीक भी नही हो पाया था कि इस बीच कीकू और भारती के भिड़ने की खबर सामने आ रही है.
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा शो के दो कोमेडियन किकू शारदा और भारती सिंह के बीच अनबन की खबर आ रही है. भारती सिंह पिछले महीनें ही कपिल शर्मा के शो के साथ जुड़ी हैं और ग्रोवर की कमी को पूरा करने की कोशिश करती नजर आ रही है.
 
 
हालांकि किकू और भारती ने अनबन की खबर पर सफाई देते हुए इसे महज एक अफवाह बताया है. इतना ही भारती का तो यहां तक कहना है कि कीकू की पत्नी मेरी अच्छी दोस्त भी है. लेकिन अगर इस बात में थोड़ी सी सच्चाई है तो कपिल की मुसीबत फिर से बढ़ सकती है.
 
 
बता दें किकू शारदा और भारती सिंह कॉमेडी सर्कस में एक साथ काम करते थे. लेकिन दोनो के बीच सब कुछ ठीक नही होने की वजह से कीकू शो छोडकर अलग हो गये थे. उसके बाद दोनो किसी भी शो में एक साथ नही देखे गये है.
 

Tags

Advertisement