Amit Shah Nomination: अहमदाबाद में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर में लोकसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन, राजनाथ, गडकरी, उद्धव समेत जुटे देशभर के नेता

Amit Shah Nomination: लोकसभा चुनाव से पहले आज यानी शनिवार 30 मार्च को एनडीए का गुजरात में मेगा शो है. अहमदाबाद में विजय संकल्प सभा में देशभर के एनडीए के नेता जुटे हैं. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमिकत शाह गांधीनगर सीट से आगामी लोकसभा चुनाव 2019 का नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष और एनडीए के प्रमुख नेताओं का 4 किलोमीटर लंबा रोड शो हो रहा है जिसमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, राम विलास पासवान, उद्धव ठाकरे समेत ढेरों नेता मौजूद हैं. जानिए पल-पल की जानकारी.

Advertisement
Amit Shah Nomination: अहमदाबाद में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर में लोकसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन, राजनाथ, गडकरी, उद्धव समेत जुटे देशभर के नेता

Aanchal Pandey

  • March 30, 2019 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबादः लोकसभा चुनाव से पहले आज यानी शनिवार 30 मार्च को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (एनडीए) के नेता गुजरात में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एसएडी नेता प्रकाश सिंह बादल, लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के देशभर के नेता अहमदाबाद में विजय संकल्प सभा में हिस्सा ले रहे हैं. अहमदाबाद में रैली में ये सारे नेता अमित शाह की हौसला आफजाई के साथ ही एनडीए के शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा बने हैं.

अहमदाबाद के कार्यक्रम के बाद अमित शाह गांधीनगर में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए यह मौका काफी अहम है. गांधीनगर सीट पर पिछले साल बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव जीते थे. नामांकन पर्चा भरने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में 4 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, इस दौरान उनके साथ एनडीए के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.

Tags

Advertisement