बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने जीता विश्वासमत

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अग्निपरीक्षा पास करते हुए विश्वासमत जीत लिया है. उन्होंने आज 11 बजे स्पीकर के सामने विश्वासमत का प्रस्ताव पेश कर दिया था.

Advertisement
बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने जीता विश्वासमत

Admin

  • July 28, 2017 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अग्निपरीक्षा पास करते हुए विश्वासमत जीत लिया है. उन्होंने आज 11 बजे स्पीकर के सामने विश्वासमत का प्रस्ताव पेश कर दिया था.
 
जिस पर फ्लोर टेस्ट हुआ और नीतीश कुमार ने विश्वासमत जीत लिया. नीतीश कुमार को 131 विधायकों के वोट मिले हैं जबकि बहुमत के लिए 122 वोटों की जरूरत होती है. वहीं विश्वासमत के विरोध में 108 वोट मिले हैं.
 
वहीं आज बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साथा. तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के अंदर हिम्मत होती तो वह उन्हें बर्खास्त कर देते, लेकिन नीतीश कुमार उनके आत्मविश्वास से डर गए थे.
 
बता दें कि तेजस्वी यादव ने जैसे ही विधानसभा में बोलना शुरू किया वहां हंगामा होने लगा था. हो हल्ले के बीच ही नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव पेश किया था. वहीं तेजस्वी को विपक्ष का नेता घोषित किया गया.
 
इस वक्त बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर दोनों ही जगह आरजेडी हंगामा कर रही है. विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद हैं.
 
बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया था. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में आरजेडी के 80, जेडीयू के 71, बीजेपी गठबंधन के 58, कांग्रेस के 27, वामदलों के 3 और निर्दलीय 4 विधायक हैं.
 
इसके अलावा सभी दलों ने अपने विधायकों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया था. जेडीयु, बीजेपी, एलजेपी, आरएलएसपी और हम के विधायकों को विश्वासमत के पक्ष में वोट करना था. आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के विधायक विस्वासमत के विरोध में वोट करने वाले थे.
 
वहीं आरजेडी ने सदन में गुप्त मतदान की मांग भी की थी. कहा जा रहा है कि निर्दलीय विधायक अनंत सिंह और रिंकू सिंह ने भी विश्वासमत के पक्ष में वोट दिया है. वहीं अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण के बाद कैबिनेट विस्तार की कवायद तेज हो जाएगी. सुशील मोदी आज शाम दिल्ली जाकर बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और कैबिनेट में बीजेपी के दावेदारों पर चर्चा की जाएगी.
 
आरजेडी कर रही है विरोध प्रदर्शन
जहां इस वक्त कुछ ही देर में विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है तो वहीं विधानसभा के बाहर आरजेडी बीजेपी-जेडीयू की नई सरकार का विरोध कर रही है. आरजेडी और कांग्रेस के समर्थक नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. पोस्टर लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 
 
 
 

Tags

Advertisement