Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बैठक के बाद बोले लालू के नेता, कल विधानसभा में RJD दिखाएगी अपना तेवर

बैठक के बाद बोले लालू के नेता, कल विधानसभा में RJD दिखाएगी अपना तेवर

लालू प्रसाद यादव के घर पर आरजेडी और कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में शुक्रवार को नीतीश के फ्लोर टेस्ट का विरोध करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
  • July 27, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: लालू प्रसाद यादव के घर पर आरजेडी और कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में शुक्रवार को नीतीश के फ्लोर टेस्ट का विरोध करने का निर्णय लिया गया है. साथ में आरजेडी और कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा इस विषय पर चर्चा हुई. 
 
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा की हम लोग नीतीश के फ्लोर टेस्ट का विरोध करते हैं. इसके लिए राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम सदन में गुप्त बैलेट की मांग करते हैं. तब हमे पता चल सकेगा कि कौन जीता और कौन हारा. पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. इसके साथ ही आरजेडी विधायक ने सीएम नीतीश को और सुशील मोदी को कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो तुरंत इस्तीफा देकर चुनाव में उतरे.
 
 
चुनाव में जनता सब कुछ साफ कर देगी. वहीं आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों के साथ ही जेडीयू के विधायक वोट करें. उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में आरजेडी अपना तेवर दिखाएगी. अंतरात्मा पर ताला लगाने की कोशिश न हो. 
 
बता दें कि बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के अपना इस्तीफा सौप दिया. लेकिन बीजेपी के समर्थन की घोषणा के बाद इस्तीफे के कुछ घंटे के भीतर ही नीतीश कुमार ने फिर से सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के सामने पेश कर दिया.
 
 
जिसके बाद गुरुवार सुबह 10 बजे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद अर सीएम नीतीश शुक्रवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के जरिए बहुमत साबित करेंगे. 

Tags

Advertisement