Deepika Padukone Revealation: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि कैसे वो शादी के बाद अपनी और रणवीर की जिंदगी में बदलाव कर रही हैं. वो रणवीर को कुछ सिखा रही हैं और कुछ चीजें अपने अंदर भी बदल रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता रणवीर सिंह ने कई बार खुद इस बात को कबूल किया है कि दीपिका पादुकोण के उनकी जिंदगी में आने से पहले वो अव्यवस्थित थे. ना समय से उठते थे ना सोते थे. खाने-पीने का भी समय और तरीका नहीं था. जब से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हुई है उसके बाद से उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आया है. दीपिका पादुकोण ने इस बारे में बताया कि वो खुद हमेशा से ही अनुशासित रहीं. अब वो यही अपने पति में भी बदलने की कोशिश कर रही हैं.
दीपिका ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे बड़े होने का तरीका रहा. मुझे किसी अन्य तरीके का पता नहीं है. एक बच्चे के रूप में मैं खुद बहुत अनुशासित और फोकस्ड रही हूं. मेरे पास मेरे ऐसे पल हैं जब मैं आलसी और पेशेवर नहीं रहना चाहती थी. लेकिन बड़े पैमाने पर, मुझे लगता है कि मैं बहुत प्रेरित और फोकस्ड रही. मैं रणवीर के जीवन में कुछ अनुशासन लाने की कोशिश कर रही हूं.
https://www.instagram.com/p/Bvgb00PBn2M/
इस साल की शुरुआत में, रणवीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो निशाचर थे, लेकिन दीपिका से शादी बाद से चीजें बहुत बेहतर हुई हैं. उन्होंने कहा, मैं दिन में इतना व्यस्त होता हूं कि मुझे रात को आराम करने के लिए बहुत समय चाहिए. मैं देरी से सोता हूं और फिर जागने में मुझे देरी होती है. लेकिन अब जब मैं गृहस्थी में हूं, तो चीजें बहुत बेहतर हो गई हैं. अब मैं हर जगह समय पर पहुंचता हूं. यह उतना बुरा नहीं है जितना पहले हुआ करता था.
रणवीर ने कहा कि दीपिका अपने खाने और सोने की आदतों के बारे में बहुत ही फोक्सड है. वह सुनिश्चित करती है कि वह मुझे फोन करे और मुझसे कहे, ‘चलो हो गया, अब घर आओ.
https://www.instagram.com/p/BvCOJjxh6BN/
https://www.instagram.com/p/BuxyaG3Bh3h/
https://www.instagram.com/p/BvOPKy2g2cK/
https://www.instagram.com/p/BuzEZBrAK6M/
https://www.instagram.com/p/BuLtsAEAaXF/